
मुंबई। मुंबई पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेहद कीमती माने जाने वाले प्रतिबंधित पदार्थ एम्बरग्रीस (जिसे आमतौर पर “व्हेल की उल्टी” कहा जाता है) की तस्करी करने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। कुर्ला पुलिस स्टेशन की टीम ने जाल बिछाकर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से करीब 80 लाख रुपये मूल्य का एम्बरग्रीस बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई 20 दिसंबर 2025 की रात को कुर्ला वेस्ट स्थित बोहरी कब्रिस्तान गेट के पास एलबीएस मार्ग पर की गई। कुर्ला पुलिस के पीएसआई श्रीराम घोलप ने रूटीन पेट्रोलिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया, जिसके पास से एम्बरग्रीस जैसा पदार्थ मिला। इसके बाद तुरंत फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को सूचना दी गई। मुंबई स्पेशल सर्विस डिवीजन के फॉरेस्ट ऑफिसर महेंद्र गीते के नेतृत्व में विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान हॉट रॉड टेस्ट के जरिए पुष्टि की गई कि जब्त किया गया पदार्थ व्हेल एम्बरग्रीस ही है। आरोपी की पहचान विष्णुभाई राजूभाई मकवाना (28 वर्ष), निवासी अहमदाबाद, गुजरात के रूप में हुई है। बरामद एम्बरग्रीस का कुल वजन 627 ग्राम है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है। नियमानुसार जब्त सामग्री को सील कर दिया गया है। केमिकल एनालिसिस के लिए 27 ग्राम का सैंपल अलग किया गया है, जबकि शेष 601 ग्राम को सबूत के तौर पर सुरक्षित रखा गया है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट, 1972 की धारा 39, 44, 49(बी) और 51 के तहत केस दर्ज किया गया है। कुर्ला पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर विकास म्हामुनकर ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के संभावित अंतर-राज्य और अंतरराष्ट्रीय तस्करी सिंडिकेट से संबंधों की भी जांच की जा रही है। पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई को वन्यजीव अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।



