
मुंबई। ग्लोबल इंडिया डिवाइन अवार्ड से सम्मानित होने के बाद अभिनेत्री याशिका बसेरा इन दिनों बॉलीवुड में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। राजस्थान के झुंझुनूं शहर की मूल निवासी याशिका बसेरा आगामी बायोपिक फिल्म ‘मिशन मांझी’ को लेकर खास सुर्खियों में हैं। यह फिल्म एक गैंगस्टर के जीवन पर आधारित है, जिसमें एक्शन, मनोरंजन और भावनात्मक ड्रामा का प्रभावशाली संगम देखने को मिलेगा। फिल्म में याशिका एक अहम और चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाती नजर आएंगी। याशिका बसेरा का सपना भविष्य में मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम करने का है। भंसाली की भव्य फिल्मों और उनकी नायिकाओं के सशक्त किरदारों से वह गहराई से प्रभावित हैं। दीपिका पादुकोण और उर्मिला मातोंडकर को अपना आदर्श मानने वाली याशिका आज मनोरंजन जगत में मेहनत, प्रतिभा और सकारात्मक सोच की मजबूत पहचान बना चुकी हैं। अभिनय की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने का सपना याशिका ने बचपन से ही देखा था। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने जयपुर में एक्टिंग क्लास जॉइन की और रंगमंच के जरिए अपने अभिनय को निखारा। थिएटर ने उनके अभिनय को गहराई, संवेदनशीलता और आत्मविश्वास दिया, जो उनके हर किरदार में साफ झलकता है। अपने करियर की शुरुआत याशिका ने मॉडलिंग से की। रैम्प वॉक, फैशन शो, विज्ञापन फिल्मों और प्रिंट शूट्स के माध्यम से उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई। इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में कैमियो भूमिकाएं निभाईं। बतौर मुख्य अभिनेत्री उन्होंने दूरदर्शन के चर्चित धारावाहिक ‘बातें कुछ अनकही सी’ और ‘बंधन कच्चे धागों का’ में प्रभावशाली अभिनय कर दर्शकों की सराहना हासिल की। याशिका बसेरा ने संगीत जगत में भी अपनी खास पहचान बनाई है। वह अब तक 12 से अधिक म्यूजिक वीडियो सांग्स में अभिनय और शानदार डांस परफॉर्मेंस दे चुकी हैं। हाल ही में रिलीज हुआ उनका लेटेस्ट भोजपुरी म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय है। इसके अलावा उन्होंने एक दक्षिण भारतीय फिल्म में आइटम सॉन्ग भी किया है, जो जल्द रिलीज होने वाला है। फिलहाल याशिका बसेरा का पूरा फोकस बॉलीवुड फिल्मों और वेब सीरीज पर है। उनके पास इस समय कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स हैं, जिन्हें आने वाले दिनों में दर्शक बड़े पर्दे और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देख सकेंगे।





