Sunday, December 21, 2025
Google search engine
HomeBusiness‘राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026’ की तैयारियों की समीक्षा, 10 हजार...

‘राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026’ की तैयारियों की समीक्षा, 10 हजार से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने का प्रस्ताव

जयपुर, राजस्थान। मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में ‘राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026’ की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह समिट 4 से 6 जनवरी 2026 तक जयपुर के जेईसीसी, सीतापुरा में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 10 हजार से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने का प्रस्ताव है। समिट में देश-विदेश के वक्ता एवं निवेशक, केंद्र और राज्य सरकारों के प्रतिनिधि, स्टार्टअप संस्थापक, उद्यमी, छात्र, शैक्षणिक संस्थान, कॉर्पोरेट जगत और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि भाग लेंगे। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा और गुजरात सहित कई राज्यों के प्रतिनिधि स्टार्टअप, निवेश, नवाचार और उद्यमिता से जुड़े सत्रों में सहभागिता करेंगे। मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने कहा कि यह आयोजन राजस्थान को डिजिटल नवाचार, स्टार्टअप इकोसिस्टम और तकनीकी निवेश के क्षेत्र में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां तय समयसीमा में पूरी की जाएं और आयोजन को भव्य स्वरूप दिया जाए। साथ ही सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए। मुख्य सचिव ने पर्यटन एवं कला-संस्कृति विभाग को राजस्थान पवेलियन, एयरपोर्ट हेल्पडेस्क और अतिथि स्वागत की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नगरीय विकास विभाग को शहर की सड़कों की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण और नागरिक सुविधाओं की व्यवस्था करने को कहा गया। गृह विभाग को सुरक्षा, यातायात और पार्किंग प्रबंधन के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए गए। सामान्य प्रशासन विभाग को प्रोटोकॉल, अतिथि आवास और वाहन प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी गई। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को मीडिया रजिस्ट्रेशन, मीडिया गतिविधियों और प्रचार-प्रसार के लिए समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग को प्रमुख उद्योग समूहों की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को आयोजन अवधि में चिकित्सा सुविधाएं और खाद्य सुरक्षा व्यवस्था करने को कहा गया।
बैठक में सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के शासन सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने बताया कि समिट में जनप्रतिनिधियों, अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों, उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों, तकनीकी उद्यमियों, यूनिकॉर्न और स्टार्टअप संस्थापकों की भागीदारी प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि मास्टर क्लास, पैनल चर्चाएं, राउंड टेबल बैठकें और विशेष संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत ‘राजस्थान रीजनल एआई इम्पैक्ट समिट’ में शासन में एआई के उपयोग, नैतिक और जिम्मेदार एआई, एआई स्टार्टअप, नवाचार, क्रिएटिव इकॉनॉमी और गेमिंग जैसे विषयों पर चर्चा होगी। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने बताया कि समिट के दौरान इनोवेशन एक्सपो, स्टार्टअप पिच, हैकाथॉन, गेम जैम, कॉमिकॉन और फिल्म फेस्टिवल जैसी गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थल की बुकिंग, वित्तीय स्वीकृतियां, टाई को इंडस्ट्री पार्टनर के रूप में शामिल करना, होटल व परिवहन व्यवस्था, वक्ताओं और उद्योग प्रतिनिधियों को आमंत्रण तथा मीडिया योजना का क्रियान्वयन पूरा किया जा चुका है। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग कुलदीप रांका, प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग डॉ. देबाशीष पृष्टी, आयुक्त उद्योग, वाणिज्य एवं सीएसआर सुरेश कुमार ओला सहित पर्यटन, गृह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पुलिस प्रशासन और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा टाई राजस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments