
लखनऊ, उत्तर प्रदेश। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ रायबरेली में चल रहे एक आपराधिक मामले को लखनऊ स्थानांतरित करने का आदेश दिया गया है। अब इस मामले की सुनवाई लखनऊ की विशेष अदालत में होगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने बुधवार को सुनवाई के बाद यह आदेश पारित किया। न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की एकल पीठ ने याची की स्थानांतरण अर्जी स्वीकार करते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष सुनवाई के हित में इसे लखनऊ की विशेष अदालत में स्थानांतरित किया जाना उचित है। यह मामला भाजपा कार्यकर्ता एस. विग्नेश शिशिर द्वारा दायर आपराधिक परिवाद से जुड़ा है, जिसमें राहुल गांधी की कथित ब्रिटिश नागरिकता को लेकर सवाल उठाए गए हैं। इस परिवाद पर अब तक रायबरेली की विशेष अदालत में सुनवाई चल रही थी। याचिकाकर्ता शिशिर ने हाईकोर्ट में दायर अर्जी में दावा किया था कि रायबरेली में उन्हें जान का खतरा है और स्थानीय परिस्थितियों के कारण निष्पक्ष सुनवाई संभव नहीं हो पा रही है। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने मामले को लखनऊ ट्रांसफर करने की मांग की थी। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता की दलीलों को स्वीकार करते हुए रायबरेली की अदालत में लंबित परिवाद को लखनऊ की विशेष अदालत में स्थानांतरित करने का निर्देश दे दिया है।




