
डॉ अंशुमान अग्निहोत्री
उन्नाव, उत्तर प्रदेश। कोतवाली क्षेत्र में उन्नाव हरदोई मार्ग पर स्थित रसोई गैस एजेंसी से निकले कर्मचारी की बाइक में तेज़ गति से आ रही अन्य बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से कर्मचारी सहित टक्कर मारने वाली बाइक सवार दो युवक सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस तीनों घायलों को यहां के सरकारी अस्पताल लाई। जहां चिकित्सकों ने घायल एजेंसी कर्मचारी को नाजुक हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ और अन्य दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में देर रात इलाज के दौरान एजेंसी कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के ग्राम सकरौली अंतर्गत मजरा धन्ना पुरवा निवासी कमलेश कुमार का बेटा सौरभ कुमार 26 वर्ष कोतवाली क्षेत्र के उन्नाव मार्ग पर स्थित अमित-सुमित रसोई गैस एजेंसी में चालक के पद पर कार्यरत था। वह बीते सोमवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे छुट्टी होने के बाद बाइक के जरिए अपने घर के लिए निकला था। वह ज्यों ही एजेंसी से उन्नाव हरदोई रोड पर पहुंचा, तभी अचानक उन्नाव की ओर से तेज गति से आ रही अन्य बाइक ने कर्मचारी की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। बताते हैं कि टक्कर मारने वाली बाइक पर सवार दोनों युवक मोबाइल पर बातें करते हुए आ रहे थे। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों पर सवार तीनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर घायल हो गए। एजेंसी कर्मियों की सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस तीनों घायलों को यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाई। जहां चिकित्सकों ने एजेंसी कर्मचारी की हालत नाज़ुक देखकर बेहोशी की हालत में उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। जबकि दूसरी बाइक के घायल सवार फैसल 30 वर्ष पुत्र नसीम निवासी ग्राम अतरधनी थाना बांगरमऊ कोतवाली और कबीर 32 वर्ष पुत्र जुम्मन निवासी ग्राम उनवां थाना सफीपुर को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर लखनऊ में देर रात इलाज के दौरान एजेंसी कर्मचारी सौरभ कुमार की मौत हो गई। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि एजेंसी कर्मचारी की ट्रामा सेंटर लखनऊ में मौत हुई है। परिजनों की तरफ से तहरीर मिलते ही घटना की रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जाएगी। मौत की खबर मिलते ही मां माधुरी देवी दहाड़े मारकर रोने-बिलखने लगी। मृतक सौरभ कुमार तीन भाइयों सुमित और सुभम से छोटा था। जबकि इकलौती बहन अर्चना विवाहित है। पूरे परिवार का भरण-पोषण करने वाले सदस्य की अचानक मौत से परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।




