
ठाणे। मीरा-भायंदर-वसई-विरार (एमबीवीवी) पुलिस क्राइम ब्रांच ने वर्ष 2022 में विरार के बिल्डर समय चौहान की हत्या के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात गैंगस्टर सुभाष सिंह ठाकुर को उत्तर प्रदेश की फतेहगढ़ सेंट्रल जेल से हिरासत में लिया है। विशेष मकोका कोर्ट ने ठाकुर को 22 दिसंबर 2025 तक पुलिस हिरासत रिमांड पर भेज दिया है। मंगलवार को ठाकुर को वसई लाकर महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (मकोका) कोर्ट में पेश किया गया, जहां महाराष्ट्र सरकार की ओर से विशेष लोक अभियोजक संजय मोरे ने पक्ष रखा। पुलिस के अनुसार, मीरा रोड इलाके में बिल्डर समय चौहान की हत्या सुपारी देकर कराई गई थी और इस साजिश का मास्टरमाइंड सुभाष सिंह ठाकुर बताया जा रहा है। जांच में सामने आया है कि ठाकुर के कहने पर आरोपी अखिलेश तिवारी ने समय चौहान की हत्या की थी और वारदात के बाद मोबाइल फोन भी ठिकाने लगा दिया गया था। अब तक इस मामले में कथित शूटरों और बिचौलियों सहित कुल 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि यह हत्या स्थानीय बिल्डर राहुल दुबे और समय चौहान के बीच विवाद का नतीजा थी। राहुल दुबे को बिहार के बलिया से गिरफ्तार किया गया था, जबकि शूटर मनीष सिंह, राहुल शर्मा (34) और उनके साथी अभिषेक सिंह (30) को वाराणसी से पकड़ा गया था। कुख्यात गैंगस्टर सुभाष सिंह ठाकुर, जिसके अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से करीबी संबंध बताए जाते हैं, लंबे समय तक गिरफ्त से बाहर रहा क्योंकि वह वर्ष 2019 से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल में इलाजरत था। वर्ष 2024 में उसे दोबारा फतेहगढ़ सेंट्रल जेल भेजा गया, जिसके बाद एमबीवीवी पुलिस ने चौहान हत्याकांड में उसकी हिरासत के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू की। ठाकुर फिलहाल जेजे अस्पताल शूटआउट मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है। मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी (क्राइम) एमबीवीवी पुलिस संदीप डोइफोडे ने बताया कि सुभाष सिंह ठाकुर से अब 2022 की हत्या की साजिश, उसकी भूमिका और सुपारी की रकम को लेकर पूछताछ की जा रही है। साथ ही उसके खिलाफ दर्ज जबरन वसूली सहित अन्य मामलों की भी जांच की जाएगी। सुभाष सिंह ठाकुर को 22 दिसंबर को फिर से ठाणे सेशंस कोर्ट में पेश किया जाएगा।



