Monday, December 15, 2025
Google search engine
HomeGadgetsग्रेटर नोएडा के जारचा क्षेत्र में कूलर फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों...

ग्रेटर नोएडा के जारचा क्षेत्र में कूलर फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का नुकसान

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिसाहड़ा रोड पर स्थित एक कूलर निर्माण फैक्ट्री में सोमवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में उसने विकराल रूप धारण कर लिया। फैक्ट्री से उठती ऊंची लपटें और धुएं का घना गुबार दूर-दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री कूलर निर्माण के कार्य से जुड़ी हुई थी, जहां बड़ी मात्रा में प्लास्टिक, मोटर, पैकिंग सामग्री और अन्य ज्वलनशील वस्तुएं संग्रहित थीं। आग लगते ही फैक्ट्री में रखा कच्चा और तैयार माल जलकर खाक हो गया। प्रारंभिक आकलन के अनुसार, इस हादसे में फैक्ट्री को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझाने के दौरान फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील सामग्री के कारण दमकल कर्मियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
फायर विभाग से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार, दिनांक 15 दिसंबर 2025 को थाना जारचा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिसाहड़ा, दादरी स्थित कंपनी एस्ट्रोनेंस कूलिंग सॉल्यूशंस में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए दमकल विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने समय रहते आग पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया। गनीमत यह रही कि घटना के समय फैक्ट्री में मौजूद सभी कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि वास्तविक कारण जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और पुलिस व फायर विभाग की टीमें आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments