
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाने की पुलिस ने दो गुना पैसे देने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक बड़े और सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो लग्जरी कार, एमजी हेक्टर और निसान मैग्नाइट सहित 5,75,000 रुपए नकद, फर्जी दस्तावेज, नोट गिनने की मशीन और नोटनुमा कागज की गड्डियों से भरे बैग बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह लोगों को अधिक मुनाफे का लालच देकर नकली नोटों की गड्डियां थमाकर फरार हो जाता था। हाल ही में इस गैंग ने एक पीड़िता से 16.50 लाख रुपए ठग लिए थे। पीड़िता को असली नोटों से भरे बैग देने के बजाय ऊपर एक-दो असली नोट लगाकर नीचे कागज की गड्डियां भर दी गईं और उसका ध्यान भटकाकर आरोपी मौके से गायब हो गए। पीड़िता की शिकायत पर बिसरख थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेक्टर-16बी स्थित एक निर्माणाधीन सोसाइटी से सभी छह आरोपी चंचल, इंद्रमणि उर्फ राजा, रितेश उर्फ अंकित, शुभम तिवारी, नवीन सिंह और गौरव गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। गिरोह में शामिल दो आरोपी गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में पहले से ही वांछित चल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से जब पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि गिरोह में 6-7 सदस्य होते थे, जिनकी अलग-अलग भूमिकाएं तय थीं। दो लोग ग्राहक को लालच देकर अपने जाल में फंसाते। बाकी आरोपी पहले से तय फ्लैट में मौजूद रहते। फ्लैट में एक विशेष तख्त बनाया गया था, जिसके नीचे और पीछे दीवार में छेद किया गया था।
ग्राहक के सामने नोट गिनकर बैग में रखने का नाटक किया जाता, लेकिन असली नोटों को तख्त के नीचे बैठे साथी को पकड़ा दिया जाता और उसकी जगह कागज की गड्डियां बैग में भर दी जाती थीं। बैग ग्राहक को बंद करके उसके साथ दो आरोपी गाड़ी में दूर तक छोड़ आते, जबकि बाकी आरोपी कैश लेकर फरार हो जाते थे। पुलिस के अनुसार, आरोपी दिल्ली के सरिता विहार में भी इसी तरह की वारदात कर चुके हैं। डीसीपी सेंट्रल नोएडा, शक्ति मोहन अवस्थी ने इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 25,000 रुपए इनाम की घोषणा की है। पुलिस के मुताबिक, इन आरोपियों के पास से 5,75,000 रुपए नकद, नोट गिनने की मशीन, फर्जी आधार कार्ड, तीन ट्रॉली बैग जिनमें नोट जैसे कागज, छह मोबाइल फोन, और दो लग्जरी कारें (एमजी हेक्टर और निसान मैग्नाइट) बरामद हुई हैं। पुलिस अब गैंग के अन्य साथियों और इनके नेटवर्क की भी जांच कर रही है।




