
देवेश प्रताप सिंह राठौर
झांसी, उत्तर प्रदेश। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची को शुद्ध एवं अद्यतन बनाने के उद्देश्य से बीएलओ द्वारा क्षेत्र में लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पुनरीक्षण कार्य की विस्तृत जानकारी साझा की। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी दल अपने बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) के माध्यम से पूर्ण सहयोग दें। जिन बूथों पर बीएलए की सूची अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है, उन्हें तत्काल सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए, क्योंकि 12 दिसंबर 2025 को बीएलओ और बीएलए की संयुक्त बैठक आयोजित की जानी है। अधिकारियों ने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण में मतदाताओं से प्राप्त गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन तेजी से जारी है। 11 दिसंबर 2025 तक 100 प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूर्ण कर लिया गया है, जिसमें 15,77,337 गणना प्रपत्रों का डिजिटाइजेशन शामिल है। बैठक में यह भी अवगत कराया गया कि एएसडी सूची (Absent, Shifted, Dead) की विधानसभावार और बूथवार सूची मान्यता प्राप्त दलों को हार्ड व सॉफ्ट कॉपी में प्रदान कर दी गई है। इसके अतिरिक्त, संबंधित ईआरओ द्वारा प्रतिदिन अद्यतन सूची व्हाट्सऐप समूह में साझा की जा रही है तथा 10 दिसंबर 2025 को चारों विधानसभा क्षेत्रों की अंतिम एएसडी सूची भेज दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार, 12 दिसंबर 2025 को सभी बूथों पर बीएलओ सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मौजूद रहेंगे और बीएलए के साथ बैठक कर फाइनल एएसडी सूची उपलब्ध कराएंगे। सभी दलों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने नियुक्त बीएलए को बैठक में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने हेतु सूचित करें। बैठक में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह भोजला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष उदय लुहारी, अपना दल के मोहम्मद शाहिद खान, कांग्रेस के गिरिजा शंकर राय, आम आदमी पार्टी की महानगर महासचिव नीलम सिंह, बसपा से ब्रजेश कुमार, भाजपा से अभिषेक जैन और अन्य पदाधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




