
मुंबई। नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ मुंबई कस्टम्स ज़ोन-3 के तहत एयरपोर्ट कमिश्नरेट ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बैंकॉक से आए पांच यात्रियों को रोका और कुल 42.898 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया। कस्टम्स अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई 10-11 दिसंबर की रात की ड्यूटी के दौरान चार अलग-अलग मामलों में की गई। प्रोफाइलिंग के आधार पर तीन यात्रियों को हिरासत में लिया गया, जिनके पास से 33.888 किलोग्राम वीड बरामद हुआ, जिसकी अवैध बाज़ार कीमत लगभग 33.88 करोड़ रूपए आंकी गई। ये तीनों यात्री बैंकॉक से अलग-अलग फ्लाइट्स के जरिए मुंबई आए थे और उन्हें एनडीपीएस एक्ट, 1985 की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया। एक अन्य ऑपरेशन में, खास खुफिया जानकारी के आधार पर, दो यात्रियों को रोका गया, जो थाई एयरवेज़ की फ्लाइट से आए थे। इनके पास से 9.010 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित बाज़ार कीमत लगभग 9.01 करोड़ रूपए बताई गई। दोनों को भी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। कस्टम्स अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार यात्रियों और बरामद किए गए सामान का स्रोत, साथ ही किसी संगठित ड्रग तस्करी नेटवर्क से संभावित संबंधों की पहचान करने के लिए जांच जारी है। अधिकारियों ने कहा कि इस कार्रवाई से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ड्रग तस्करी को रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।



