
उन्नाव, उत्तर प्रदेश। बांगरमऊ में आगामी 14 दिसंबर 2025 से शुरू होने वाले सघन पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से बुधवार को तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी बृजमोहन शुक्ला ने की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग का कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रह जाए। उपजिलाधिकारी ने बताया कि 14 दिसंबर को बूथ दिवस मनाया जाएगा, जहां सभी चिन्हित बूथों पर बच्चों को पोलियो की दो बूंदें पिलाई जाएंगी। 15 दिसंबर से टीमें घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को खुराक देंगी। उन्होंने विशेष रूप से ईंट-भट्टों, निर्माण स्थलों, मलिन बस्तियों, तथा रेलवे स्टेशन और बस अड्डे जैसे ट्रांजिट प्वाइंट्स पर रहने वाले घुमंतू बच्चों पर अतिरिक्त ध्यान देने के निर्देश दिए। अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (फेसबुक, व्हाट्सएप, एक्स), रैलियों और स्थानीय माध्यमों का उपयोग करने पर भी जोर दिया गया, ताकि अभिभावकों को टीकाकरण के महत्व के प्रति जागरूक किया जा सके। अभियान को सफल बनाने के लिए एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सेविकाओं की टीमें गठित की जा चुकी हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) के प्रतिनिधि और यूनीसेफ की संजू झा ने बैठक में उपस्थित होकर पर्यवेक्षण और तकनीकी सहयोग देने की पुष्टि की। बैठक में “एक भी बच्चा छूट गया- तो सपना अपना टूट गया के संकल्प को दोहराया गया और सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने का प्रण लिया।
उपजिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की कि वे अपने 5 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों को पोलियो बूथ पर अवश्य लाएं। बैठक में यूनीसेफ की संजू झा, सीएचसी बांगरमऊ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुकेश कुमार, सीएचसी एफ-84 के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव कुमार तथा स्थानीय निकाय समेत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।




