
मुंबई। साकीनाका पुलिस ने कोलकाता स्थित यूएलआर फ्रेट सर्विसेज कंपनी के दो निदेशकों के खिलाफ शहर की एक लॉजिस्टिक्स कंपनी से 5 करोड़ 74 लाख रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता राजेश पिल्लै (52) साकीनाका स्थित यूनिजन लॉजिस्टिक्स के निदेशक हैं, जो एविएशन और शिप कार्गो ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं। सितंबर 2024 में यूएलआर फ्रेट सर्विसेज के निदेशक इमरान जान ने ईमेल के जरिए यूनिजन लॉजिस्टिक्स से संपर्क कर फ्रेट-फॉरवर्डिंग बिजनेस में साझेदारी का प्रस्ताव दिया था, जिसमें प्रति शिपमेंट 50 प्रतिशत राशि देने और शेष भुगतान 30 दिनों के भीतर करने का समझौता हुआ था। शुरुआत में भुगतान नियमित रूप से किया गया, लेकिन अक्टूबर 2024 में नवरात्रि का हवाला देकर भुगतान में देरी की गई। बाद में आरोपियों ने दो चेक जारी किए, जो बाउंस हो गए। इसके बाद पिल्लै और उनके सहयोगी कोलकाता गए, जहां आरोपियों ने किश्तों में भुगतान का आश्वासन दिया, लेकिन राशि का भुगतान नहीं किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।




