
मुंबई। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को राजभवन, मुंबई में अधिकारियों, कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर राज्यपाल की निजी सचिव अर्चना गायकवाड़ और कार्यवाहक अवर सचिव (प्रशासन) करुणा वावदनकर ने इंदिरा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान राजभवन कर्मचारियों, अधिकारियों तथा राजभवन में तैनात पुलिस अधिकारियों और कार्मिकों को ‘राष्ट्रीय एकता शपथ’ भी दिलाई गई। शपथ में राष्ट्र की अखंडता को बनाए रखने, उसे मजबूत करने और सभी मतभेदों को शांतिपूर्ण एवं संवैधानिक तरीकों से सुलझाने का संकल्प दोहराया गया। राजभवन परिसर में आयोजित यह कार्यक्रम सादगीपूर्ण रहा, लेकिन उपस्थित अधिकारियों ने इंदिरा गांधी के योगदान को याद करते हुए राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सद्भाव के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।




