
पालघर। वसई–विरार शहर महानगर पालिका द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान बुधवार को नालासोपारा पूर्व के संतोष भुवन क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई। जैसे ही ‘एफ’ वार्ड के सहायक आयुक्त विक्टर डिसूज़ा के नेतृत्व में निगम की टीम ने एक अवैध निर्माण को ढहाने की कार्रवाई शुरू की, उसी दौरान एक महिला अचानक जेसीबी मशीन के सामने लेट गई और आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस अप्रत्याशित कदम से मौके पर मौजूद नागरिकों व अधिकारियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। स्थिति गंभीर होती देख नगर निगम के सुरक्षा गार्डों और पुलिस कर्मियों ने तत्काल हस्तक्षेप किया और महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद निगम टीम ने नियमों के अनुसार तोड़फोड़ की कार्रवाई जारी रखी। घटना के बाद आसपास के नागरिकों में इस मुद्दे को लेकर चर्चा तेज हो गई है। वीवीएमसी के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार के दबाव या विरोध के बावजूद अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान नहीं रोका जाएगा और निर्धारित नियमों के अनुसार आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।




