
नई दिल्ली। ईरान ने आम भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट सुविधा निलंबित कर दी है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह निर्णय 22 नवंबर से लागू होगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह कदम भारतीयों के हित में लिया गया है। हाल में सामने आए कई मामलों में भारतीयों को बहला-फुसला कर ईरान ले जाया गया और वहां फंसाया गया। उन्हें रोजगार के झूठे वादे दिए गए और अन्य देशों में ले जाने का आश्वासन भी दिया गया। मंत्रालय ने बताया कि इस समस्या की गंभीरता को देखते हुए ईरान ने वीजा छूट सुविधा निलंबित करने का निर्णय लिया है। अब 22 नवंबर से किसी भी भारतीय पासपोर्ट धारक को ईरान में प्रवेश करने या वहां से गुजरने के लिए वीजा लेना अनिवार्य होगा। फरवरी 2024 तक भारतीय पर्यटक छह महीने में बिना वीजा ईरान जा सकते थे और 15 दिनों तक ठहर सकते थे। विदेश मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि कोई भी एजेंट या एजेंसी यह दावा करती है कि वे बिना वीजा ईरान की यात्रा करवा सकते हैं, उस पर भरोसा नहीं करना चाहिए। मंत्रालय ने सभी नागरिकों से सतर्क रहने और इस तरह के धोखाधड़ीपूर्ण प्रयासों से बचने की अपील की है। मिली के अनुसार, ईरान में एमबीबीएस की पढ़ाई अन्य देशों की तुलना में सस्ती है, इसलिए कई भारतीय छात्र वहां डिग्री प्राप्त करना पसंद करते हैं।




