
मुंबई। मुंबई और मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र (एमएमआर) में सोमवार सुबह 17 नवंबर को सीएनजी की भारी किल्लत देखने को मिली, जब कई सीएनजी ईंधन स्टेशन गैस आपूर्ति बाधित होने के कारण स्टॉक से बाहर हो गए। यह संकट राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (आरसीएफ) परिसर के अंदर गेल की मुख्य गैस सप्लाई पाइपलाइन में रिसाव होने के बाद उत्पन्न हुआ। तीसरे पक्ष द्वारा हुए नुकसान के चलते वडाला स्थित सिटी-गेट स्टेशन पर आपूर्ति रुक गई, जिससे पूरे नेटवर्क पर असर पड़ा और महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) के कई सीएनजी स्टेशन बंद करने पड़े। एमजीएल के मुताबिक घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की सप्लाई को प्राथमिकता दी जाएगी और इसे बिना किसी रुकावट के बनाए रखा जाएगा। लेकिन वडाला में आपूर्ति बाधित होने के कारण सीएनजी स्टेशन बंद होने लगे, जिससे मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे में सार्वजनिक परिवहन पर बड़ा असर पड़ा। जिन पंपों से ऑटो, टैक्सी और बसें ईंधन लेती थीं, उनमें स्टॉक खत्म होते ही सप्लाई रोक दी गई। इसके चलते सोमवार सुबह ऑफिस जाने वाले हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा और कई जगह सीएनजी वाहन चालकों को अपनी सेवाएं बंद करनी पड़ीं।एमजीएल ने कहा कि घरेलू उपभोक्ताओं को पीएनजी की आपूर्ति निर्बाध रखने के लिए सभी प्राथमिकताएँ तय की गई हैं ताकि घरों में गैस की उपलब्धता प्रभावित न हो। फिलहाल पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य जारी है और स्थिति सामान्य करने के प्रयास तेज हैं।




