
मुंबई। चेंबूर के एक होटल से लाल कान वाले स्लाइडर कछुए को बेहद खराब हालत में बचाया गया है। पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया और पुलिस के त्वरित हस्तक्षेप के बाद कछुए के मूल मालिक ने उसे छोड़ने पर सहमति दी। पेटा ने बताया कि बचाए गए कछुए को अब पुनर्वास के लिए कलोटे एनिमल ट्रस्ट भेजा जाएगा, जहाँ उसकी उचित देखभाल की जाएगी। घटना तब सामने आई जब चेंबूर स्थित एक होटल के ग्राहक ने कछुए को एक छोटे, गंदे प्लास्टिक टब में तड़पते हुए देखा और तुरंत पेटा इंडिया को इसकी जानकारी दी। शिकायत मिलते ही पेटा की टीम मौके पर पहुँची और चेंबूर पुलिस की मदद से कछुए के मालिक से बातचीत की। पेटा इंडिया में क्रूरता प्रतिक्रिया के कानूनी सलाहकार और निदेशक मीत अशर ने बताया, “पुलिस की सहायता से हमने मालिक को परामर्श दिया, चेतावनी जारी की और अंततः उसे कछुए को स्थायी पुनर्वास के लिए सौंपने के लिए राज़ी किया।” उन्होंने यह भी बताया कि होटल मालिक ने कछुए को बेहद अस्वास्थ्यकर और तंग टब में रखने की बात स्वीकार की, जो स्पष्ट रूप से पशु क्रूरता के दायरे में आता है।




