
ठाणे। डोंबिवली एमआईडीसी इलाके में रविवार दोपहर एक मामूली विवाद के चलते 38 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर त्वरित कार्रवाई करते हुए नासिक से छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह घटना 9 नवंबर को दोपहर लगभग 12:15 बजे एमआईडीसी फेज 2 स्थित मालवन किनारा बार एंड रेस्टोरेंट के बाहर घटी। मृतक की पहचान आकाश भानु सिंह (38) के रूप में हुई है, जो अपने दोस्तों के साथ बार में खाना खाने गया था। इस दौरान आरोपी अक्षय वाघले के साथ गलती से धक्का लग गया। आकाश ने माफी मांग ली, लेकिन वाघले ने आक्रोश में उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसने अपने साथियों को बुलाया और छह लोगों ने मिलकर आकाश को बार से बाहर घसीटकर सड़क पर लाकर उस पर कई बार चाकू से वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जब राहगीर सुनील कागले ने बीच-बचाव की कोशिश की तो आरोपियों ने उस पर भी चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया। मृतक के भाई बादल सिंह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मानपाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस उपायुक्त अतुल जेंडे, सहायक पुलिस आयुक्त सुहास हेमाडे और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीपन शिंदे के मार्गदर्शन में विशेष जांच दल गठित किया गया।
सहायक पुलिस निरीक्षक संपत फडोल, महेश राले-भट और सागर चव्हाण की टीम ने तकनीकी विश्लेषण और स्थानीय मुखबिरों की मदद से नासिक में आरोपियों का ठिकाना पता लगाया। नासिक पुलिस के सहयोग से हुई संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने फिल्मी अंदाज में पीछा करते हुए छहों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमर राजेश महाजन (36), अक्षय कुमार शंकर वाघले (26), अतुल बालू कांबले (24), नीलेश मधुकर ठोसर (42), प्रतीक सिंह प्रेम सिंह चौहान (26) और लोकेश नितिन चौधरी (24) के रूप में हुई है। ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डुम्ब्रे ने मानपाड़ा पुलिस की त्वरित कार्रवाई और पेशेवर जांच की सराहना की है। पुलिस अब आरोपियों से हत्या के कारणों और हथियार की बरामदगी को लेकर आगे की पूछताछ कर रही है।




