
पुणे। पुणे-नासिक हाईवे पर मंगलवार रात नंदी चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीर्थयात्रियों से भरी बस मालवाहक ट्रक से टकरा गई। हादसे में लगभग 20 से 22 यात्री घायल हो गए, जिन्हें तत्काल मंचर के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, अधिकांश घायलों की स्थिति अब स्थिर है। यह दुर्घटना मंगलवार, 11 नवंबर की रात करीब 8:30 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, निजी बस पुणे से नागपुर की ओर जा रही थी, जब अचानक आगे चल रहे ट्रक चालक ने ब्रेक लगा दिए। पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बस ट्रक से टकरा गई, जिससे बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त बस में 40 यात्री सवार थे, जिनमें कई तीर्थयात्री भी शामिल थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह बस तीर्थयात्रा के लिए आलंदी से भीमाशंकर जा रही दो बसों में से एक थी। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। मंचर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और सड़क पर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक श्रीकांत कंकल, पुलिस उपनिरीक्षक हगावणे, अविनाश दलवी और संपतराव कायगुडे ने घटना की जानकारी ली और घायलों से अस्पताल में मुलाकात की। डॉक्टर विवेकानंद फासले और डॉक्टर अश्विनी घोडे ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है और अधिकांश की हालत में सुधार हो रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे की सटीक वजहों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।




