Wednesday, November 12, 2025
Google search engine
HomeLifestyleTravelबलिया में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराई, तीन युवकों...

बलिया में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराई, तीन युवकों की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल

बलिया, उत्तर प्रदेश। जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बोलेरो वाहन पर्वतपुर-घेराई मार्ग पर महुआ बाग के पास सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही तीन दोस्तों की जान चली गई। मृतकों की पहचान सत्यम राजभर (18), विकास राजभर (20) और राजा राजभर (20) के रूप में हुई है। वहीं, अभिषेक राजभर (19) और अनीश राजभर (21) गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें जिला अस्पताल से बीएचयू रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, सभी युवक रामपुर कला और दिवाकलपुर गांव के रहने वाले थे। पांचों दोस्त बांसडीह कस्बे में पार्टी मनाकर बोलेरो से लौट रहे थे और दिवाकलपुर के तीन दोस्तों को घर छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान महुआ बाग के पास वाहन तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से जा भिड़ा। स्थानीय लोगों ने तेज आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की टीम ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। देर रात अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। सीओ बांसडीह जयशंकर मिश्र ने बताया, “तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराने के कारण तीन युवकों की मौत हुई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज चल रहा है। वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। यह घटना एक बार फिर तेज रफ्तार की लापरवाही और सड़क सुरक्षा की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े करती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments