Wednesday, November 12, 2025
Google search engine
HomeCrimeविरार ईस्ट में दिनदहाड़े चोरी: फ्लैट से 3.92 लाख के सोने-चांदी के...

विरार ईस्ट में दिनदहाड़े चोरी: फ्लैट से 3.92 लाख के सोने-चांदी के गहने लेकर फरार हुए चोर

पालघर। विरार ईस्ट में दिनदहाड़े एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है, जहां अज्ञात चोर एक फ्लैट में घुसकर 3.92 लाख रुपये के सोने और चांदी के गहने चोरी कर ले गए। पुलिस के अनुसार, यह घटना 8 नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच प्रिंस हाउसिंग सोसाइटी, जीवदानी मंदिर रोड, हिल पार्क सोसाइटी के पास, विरार (ईस्ट) में हुई। शिकायतकर्ता नितेश नामदेव सावंत (31), जो एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं, सुबह अपनी ड्यूटी पर गए थे। शाम को लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का बाथरूम की खिड़की टूटी हुई है और कई कीमती सामान गायब हैं। पुलिस ने बताया कि चोर ने कांच की खिड़की हटाकर घर में प्रवेश किया और बिस्तर पर रखे पर्स से अलमारी की चाबी निकालकर उसे खोला। इसके बाद उसने सोने-चांदी के गहने और अन्य कीमती वस्तुएं, कुल 3,92,800 रुपये मूल्य की, चोरी कर लीं। विरार पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 305(ए) और 331(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच की जिम्मेदारी पीएसआई ज्ञानेश्वर कोकाटे को सौंपी गई है, जो पीआई प्रतापराव कदम की देखरेख में जांच कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि संदिग्ध की पहचान की जा सके। अधिकारियों के मुताबिक, चोरी गए गहनों और वस्तुओं की विस्तृत सूची की पुष्टि घर के मालिक से करवाने के बाद शिकायत दर्ज की गई। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments