
मुंबई। वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर रविवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब एक डंपर ने अचानक ब्रेक लगाकर दाईं ओर मुड़ने की कोशिश की और पीछे से आ रही मोटरसाइकिल उससे टकरा गई। दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। यह हादसा रविवार सुबह करीब 1.30 बजे मलाड (पूर्व) स्थित पठानवाड़ी फ्लाईओवर पर हुआ। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान निखिल कादरे के रूप में हुई है, जो आरे कॉलोनी का निवासी था। उसके साथ पीछे बैठे सुमित खैरनार (22), जो गोरेगांव (पूर्व) के मुकुंद नगर का रहने वाला है, गंभीर रूप से घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों छात्र थे और शनिवार रात डिनर के बाद मलाड से गोरेगांव लौट रहे थे। कुरार पुलिस के मुताबिक, आगे चल रहे डंपर के चालक ने अचानक ब्रेक लगाए और दाईं ओर मोड़ लिया, जिससे पीछे से आ रही बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि निखिल कादरे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुमित सड़क किनारे गिरकर घायल हो गया। हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। दोनों को जोगेश्वरी (पूर्व) स्थित ट्रॉमा केयर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने निखिल को मृत घोषित कर दिया। सुमित खैरनार की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है। डंपर चालक हादसे के तुरंत बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से लावारिस डंपर को जब्त कर लिया है और वाहन की फॉरेंसिक एवं मैकेनिकल जांच कराई जा रही है। कुरार पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और गैर-इरादतन हत्या के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जांच अधिकारी वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे और आस-पास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। साथ ही, घटना के चश्मदीदों और राहगीरों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। यह हादसा एक बार फिर मुंबई के प्रमुख राजमार्गों पर भारी वाहनों की लापरवाही से गाड़ी चलाने और अचानक लेन बदलने की प्रवृत्ति को उजागर करता है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।




