Wednesday, November 12, 2025
Google search engine
HomeFashionयूपी में पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल: 23 एडिशनल एसपी के तबादले,...

यूपी में पुलिस विभाग में बड़े फेरबदल: 23 एडिशनल एसपी के तबादले, कई जिलों में नई तैनाती

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 23 एडिशनल एसपी (अपर पुलिस अधीक्षक) के तबादले किए हैं। गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, वहीं कुछ के तबादले निरस्त भी किए गए हैं। जारी सूची के मुताबिक, बीएस वी कुमार को उपसेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में तैनात किया गया है, जबकि सच्चिनानंद को अपर पुलिस अधीक्षक एसएसएफ मुख्यालय लखनऊ में नियुक्ति दी गई है। डॉ. संजय कुमार को उपसेनानायक 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में भेजा गया है। हरदोई जिले में सुबोध गौतम को अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के रूप में तैनाती दी गई है। वहीं नृपेंद्र को अपर पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी बनाया गया है और निवेश कटियार को अपर पुलिस अधीक्षक, यूपी 112 में भेजा गया है। गोरखपुर में दो अधिकारियों की नई तैनाती की गई है- दिनेश कुमार पुरी को अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) और संतोष कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) के पद पर भेजा गया है। संतोष कुमार द्वितीय, जो मुख्यालय पुलिस महानिदेशक में तैनात थे, उनका गोरखपुर तबादला निरस्त कर दिया गया है। सीताराम को अपर पुलिस अधीक्षक (विधि प्रकोष्ठ) मुख्यालय, पुलिस महानिदेशक लखनऊ में नियुक्त किया गया है। कुशीनगर में सिद्धार्थ वर्मा को अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि सुमित शुक्ला को शामली में तैनाती मिली है। ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद को अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) गोरखपुर, अशोक कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) बहराइच और राजकुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू लखनऊ के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को अपर पुलिस अधीक्षक सीआईडी लखनऊ, रामानंद कुशवाहा को अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस, और जितेंद्र कुमार प्रथम को यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड में अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। चिरंजीव मुखर्जी को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के पद पर भेजा गया है। वहीं, श्वेताभ पांडेय को अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) एटा, आलोक कुमार जायसवाल को अपर पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ और शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव को अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) सहारनपुर के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है। सूची के अनुसार, डॉ. राकेश कुमार मिश्र को अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) गाजीपुर में तैनात किया गया है। राज्य सरकार ने इस फेरबदल को पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ करने और जिलों में कानून-व्यवस्था को प्रभावी बनाए रखने के उद्देश्य से किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments