Wednesday, November 12, 2025
Google search engine
HomeCrimeहरदोई के बेनीगंज में युवक की गोली मारकर हत्या, शव के पास...

हरदोई के बेनीगंज में युवक की गोली मारकर हत्या, शव के पास मिला संदिग्ध ‘भाभी जान’ लिखा कागज

बेनीगंज (हरदोई)। उत्तर प्रएदेश के हरदोई जिले में बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के हांस बरौली गांव के पास शनिवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गढ़ीहार संपर्क मार्ग के किनारे नाले में पड़े शव को देखकर इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक की पहचान भगवन्तपुर निवासी वीरेंद्र (33) पुत्र मुन्ना के रूप में की। जांच में पता चला कि युवक की कनपटी पर सटाकर गोली मारी गई थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल से पुलिस को एक जोड़ी चप्पल, गमछा, चिलम और एक पेन से लिखा हुआ कागज मिला, जिस पर मोबाइल नंबर की जगह ‘भाभी जान’ लिखा था। पुलिस मान रही है कि यह कागज हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में अहम सुराग साबित हो सकता है। पुलिस अधीक्षक हरदोई अशोक कुमार मीणा, एएसपी पश्चिम मार्तंड प्रताप सिंह और सीओ हरियावां अजीत कुमार सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। जानकारी के अनुसार, वीरेंद्र और उसके पिता पर वर्ष 2020 में गांव के ही सर्वेश नाम के युवक की हत्या का आरोप था। दोनों को जेल भेजा गया था। वीरेंद्र लगभग दो महीने पहले ही जेल से रिहा हुआ था, जबकि उसका पिता अब भी हरदोई जिला कारागार में बंद है। गांव वालों के मुताबिक, वीरेंद्र नशे का आदी था और उसका परिवार बेहद छोटा है। पिता के अलावा घर में कोई अन्य सदस्य नहीं है। उसकी गतिविधियां अक्सर विवादों में रहती थीं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की हर पहलू से जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हत्या पुरानी रंजिश का नतीजा है या किसी नए विवाद की कड़ी से जुड़ी है। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया- थाना बेनीगंज क्षेत्र में खेतों में युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। फॉरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठा किए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और सीओ हरियावां के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई है, जो जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments