
पालघर। मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय की एंटी-एक्सटॉर्शन सेल ने 2 नवंबर को एक विशेष ऑपरेशन के दौरान मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर शिरसाड फाटा के पास से एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल और चार ज़िंदा कारतूस ज़ब्त किए। कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में की गई, जब टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति शिरसाड फाटा स्थित भारत पेट्रोलियम पंप के पास साई लीला ढाबे के आसपास अवैध हथियार लेकर आने वाला है। पुलिस ने मौके पर निगरानी रखी और संदिग्ध को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी की पहचान निखिल राजू यादव (27) के रूप में हुई है, जो ठाणे के कालवा (पूर्व) स्थित साईकृपा चॉल का निवासी है और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले के परमेश्वरपुरा गांव का रहने वाला है। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से पिस्तौल, चार ज़िंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया, जिनकी कुल कीमत 56,200 रुपए बताई गई है। जब्त किए गए सामान का पंचनामा तैयार कर दस्तावेजीकरण किया गया। इस मामले में मांडवी पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट की धारा 3 और 25(बी )(अ) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई मीरा-भायंदर, वसई-विरार क्षेत्र में अवैध हथियारों के खिलाफ चल रहे अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत बिना लाइसेंस हथियार रखने वालों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है।




