
झांसी, उत्तर प्रदेश। झाँसी मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कहा कि झांसी मण्डल में एमओयू का क्रियान्वयन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित ऑनलाइन आवेदनों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लंबित आवेदनों का निस्तारण निर्धारित अवधि में किया जाए, अन्यथा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग ने बताया कि झांसी में 103, ललितपुर में 68 और जालौन में 22 एमओयू इकाइयों ने वाणिज्यिक उत्पादन प्रारंभ कर दिया है। सभी इकाइयों का स्थलीय निरीक्षण कर उद्यमी मित्रों ने आवश्यक प्रपत्र अपलोड कर दिए हैं। मण्डलायुक्त ने झांसी जनपद की विभिन्न क्रशर इकाइयों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) के मानकों के अनुरूप कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी औद्योगिक इकाइयों में एयर कंट्रोल एक्ट की गाइडलाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। अब तक 15 इकाइयों ने स्मॉग गन जैसे उपकरण स्थापित कर लिए हैं, एक इकाई में प्रस्तावित है, छह इकाइयां बंद हो चुकी हैं और दो इकाइयां अस्थायी रूप से बंद हैं। स्टार्टअप योजना के अंतर्गत नगर निगम झांसी द्वारा संचालित “राइस झांसी इन्क्यूबेशन सेंटर” के कार्यान्वयन पर जानकारी दी गई कि अब तक 42 स्टार्टअप पंजीकृत हैं, जिनमें से 32 का एमएसएमई रजिस्ट्रेशन और 17 का जीएसटी पंजीकरण पूरा हो चुका है। 11 स्टार्टअप का ओएनडीसी पर भी पंजीकरण कराया गया है। जनपद ललितपुर के उद्यमी कमलेश सर्राफ ने जिले की सभी तहसीलों में फायर स्टेशन स्थापित करने का अनुरोध किया। इस पर मण्डलायुक्त ने शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए। औद्योगिक आस्थान चन्देरा, ललितपुर में शेड की ऊँचाई बढ़ाने, स्वतंत्र विद्युत फीडर की स्थापना और औद्योगिक विकास से संबंधित कार्यों की अनुमति के लिए संयुक्त आयुक्त उद्योग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बताया गया कि वर्तमान में 75 एम्पियर की लाइन गल्ला मंडी ललितपुर से विद्युत आपूर्ति के लिए जोड़ी गई है। इसके अलावा, औद्योगिक आस्थान ललितपुर की इकाइयों को नगर पालिका के टैक्स से मुक्त करने के संबंध में अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद ललितपुर को प्रकरण के त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए। बैठक में एसपी ग्रामीण डॉ. अरविन्द कुमार, संयुक्त आयुक्त/उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी, डीएफओ नीरज आर्य, अपर नगर आयुक्त श्रीमती रौली गुप्ता, चैम्बर ऑफ माइक्रो एंड स्मॉल इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष राजेश शर्मा, सचिव साकेत गुप्ता, झांसी व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष साहू, निवेशक डॉ. बी.के. गुप्ता, रोशन अग्रवाल, कमलेश सर्राफ सहित विद्युत, पीडब्ल्यूडी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और झांसी मंडल के तीनों जनपदों के उद्योग बंधु समिति के पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।




