
झांसी, उत्तर प्रदेश। राजकीय मुमताज इंटर कॉलेज कदौरा, जालौन के 450 छात्राओं ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय का शैक्षिक भ्रमण किया। विश्वविद्यालय के करियर काउंसलिंग प्रभारी प्रोफेसर एसके कटियार ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक, जालौन के अनुरोध पर विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी संस्थान आर्किटेक्चर एवं टाउन प्लानिंग संस्थान तथा भूगर्भ विज्ञान विभाग के म्यूजियम का छात्राओं को भ्रमण कराया गया। भ्रमण दल का नेतृत्व इंजीनियर आलोक वर्मा एवं चम्पका वर्मा ने किया। भ्रमण के साथ-साथ छात्राओं की रुचि के हिसाब से उनकी करियर काउंसलिंग की गई। इस अवसर पर आर्किटेक्चर इन टाउन प्लानिंग संस्थान की निर्देशक डॉ सोमा मिश्रा, भूगर्भ विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एम.एम सिंह, कदौरा राजकीय मुमताज इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक नीरज कुमार एवं अन्य अध्यापक पूनम उमाशंकर पंकज कुमार, जुनेद आलम, संतोष कुमार, करम अली, अब्दुल, श्री राम नितिन कुमार, कल्लू प्रसाद, संजय दीक्षित, सहदेव सिंह, सचिन कुमार, नरेश कुमार, इंद्रजीत सिंह नुजहत शाहमीन आदि उपस्थित रहे।




