
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में आज 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कुल 64.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। यह आंकड़ा 45,314 मतदान केंद्रों में से 41,943 केंद्रों से प्राप्त डेटा पर आधारित है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शेष केंद्रों से आने वाले अपडेट के बाद अंतिम आंकड़े जारी किए जाएंगे। बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार रिकॉर्ड तोड़ मतदान देखा गया। बताया जा रहा है कि 1990 के बाद यह पहला अवसर है जब मतदान प्रतिशत 60 प्रतिशत से अधिक हुआ। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इस चुनाव में कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 23,554 केंद्र स्थल थे। शाम 6:00 बजे तक 41,941 मतदान केंद्रों का डेटा उपलब्ध हुआ, जिसके अनुसार 64.46 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ने के पीछे आयोग के जागरूकता कार्यक्रम और मीडिया द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के प्रयास शामिल हैं। इसके अलावा, मतदाता सूची (SIR) के कारण गलत मतदाताओं को हटाने से भी मतदान प्रतिशत बेहतर हुआ। इस चरण में कुल मतदाताओं की संख्या 37,513,302 रही, जिसमें पुरुष मतदाता 19,835,325, महिला मतदाता 17,677,219 और तृतीय लिंग के मतदाता 758 थे। 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की संख्या 2,09,177 रही। कुल 45,341 मतदान केंद्रों में से 8,608 शहरी और 36,733 ग्रामीण क्षेत्र में थे। इस चरण में 1,314 उम्मीदवार थे, जिनमें 1,192 पुरुष और 122 महिला उम्मीदवार शामिल थे। सभी मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की गई। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आज मतदान के दौरान कुल 141 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका समय पर निपटारा किया गया। बक्सर के ब्रह्मपुर और पटना के फतुहा विधानसभा क्षेत्र में कुछ केंद्रों पर मतदान बहिष्कार की सूचना मिली। मतदान के दौरान कुल 1.96 करोड़ रुपये की जब्ती हुई, जिसमें नगद राशि 16.6 लाख रुपये, शराब 1.318 करोड़ रुपये, कीमती धातु 8.2 लाख रुपये और फ्रीबीज 20.5 लाख रुपये के बरामद हुए। लखीसराय में डिप्टी सीएम विजय सिंह और कांग्रेस एमएलसी अजय कुमार सिंह के बीच मतभेद की खबर आई, जबकि सारण जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र में विधायक सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर पथराव हुआ, जिसमें गाड़ी के शीशे टूटे, कोई घायल नहीं हुआ। चुनाव के दौरान केंद्र से स्पेशल फोर्स की कार्रवाई में 850 अवैध हथियार और 4,000 कारतूस बरामद हुए। मतदान के दिन 1,415 लोगों को डिटेल किया गया, जिनमें कई रील बनाने वाले भी शामिल थे। इसके कारण पूरे चुनाव में बूथ पर कोई फायरिंग की सूचना नहीं मिली।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने दिल्ली के मॉनिटरिंग रूम से पूरे प्रक्रिया की निगरानी की और बताया कि इस बार बिहार में ऐतिहासिक मतदान प्रतिशत दर्ज होने की संभावना है। बिहार विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण 11 नवंबर को 122 सीटों पर होगा, जबकि 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। एनडीए और महागठबंधन दोनों ने पहले चरण में जीत का दावा किया है। जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि एनडीए प्रचंड बहुमत हासिल करेगा, जबकि आरजेडी ने “बदलाव की लहर” का जिक्र किया।



