
मीरा-भाईंदर। ठाणे जिले के मीरा-भाईंदर शहर में तेजी से जारी विकास कार्यों की समीक्षा के लिए गुरुवार को महाराष्ट्र राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक की अध्यक्षता में मनपा आयुक्त राधाबिनोद शर्मा और विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक हुई। बैठक में मंत्री सरनाईक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर के सर्वांगीण विकास हेतु पारदर्शी और गति से काम करने वाली योजना तैयार की जाए और नागरिकों से सीधे जुड़े प्रत्येक प्रकल्प को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि मीरा-भाईंदर महाराष्ट्र के शहरी विकास का आदर्श मॉडल बन सकता है, बशर्ते हर कार्य गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ किया जाए। मंत्री ने बताया कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री कार्यकाल में मीरा-भाईंदर के विकास हेतु 1800 करोड़ रुपए तथा सड़कों के सुधार कार्यों के लिए 900 करोड़ रुपए की निधि स्वीकृत की गई थी। डाचकुलपाड़ा क्षेत्र में हाल में हुए विवादों पर चर्चा करते हुए मंत्री सरनाईक ने कहा कि वहां 9 अवैध बोरवेलों पर कब्जा जमाए भू-माफियाओं के खिलाफ तत्काल आपराधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मनपा अधिकारियों को निर्देश दिए कि दो दिनों के भीतर इन बोरवेलों पर बिना सील किए हैंडपंप लगाकर जनता को पानी उपलब्ध कराया जाए। विठु माउली की प्रतिमा के अनावरण की भी योजना बनाई गई है। ठाणे के उपवन झील में स्थापित 51 फुट ऊंची विठु माउली प्रतिमा की तर्ज पर मीरा-भाईंदर में दो भव्य प्रतिमाएँ स्थापित की जाएंगी। 20 नवंबर को नवघर तालाब में और 10 दिसंबर को जरीमारी तालाब (काशीमीरा) में इनका अनावरण होगा। संभाजी महाराज की विशाल प्रतिमा को भी मंजूरी मिल गई है। नवघर आरक्षण क्रमांक 299 में धर्मवीर छत्रपति संभाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। इसके अलावा, हिंदू हृदयसम्राट स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे आर्ट गैलरी को उनकी पुण्यतिथि पर जनता के लिए खोला जाएगा। शिव सृष्टि और खाड़ी किनारा विकास (स्काईवॉक परियोजना) पर भी समीक्षा की गई, जिन्हें पर्यटन, संस्कृति और पर्यावरण का सुंदर संगम बनाने के लिए विकसित किया जाएगा। मंत्री सरनाईक ने दिसंबर में उद्घाटन की झड़ी का ऐलान किया। 10 से 12 दिसंबर के बीच हिंदी, मैथिली, बंगाली, दक्षिण भारतीय और महाराणा प्रताप भवनों का उद्घाटन होगा। हिंदी माध्यम स्कूल का कार्य तुरंत शुरू होगा। जे.पी. इंफ्रा और कनकिया रोड पर जॉगिंग और साइक्लिंग ट्रैक 12 दिसंबर तक जनता के लिए खुलेंगे। आरटीओ भवन का उद्घाटन दिसंबर के अंत तक किया जाएगा। बैठक में मनपा आयुक्त, नगर रचना अधिकारी, ठेकेदार, एमएमआरडीए अधिकारी, मीरा-भाईंदर पुलिस अधिकारी, आरटीओ अधिकारी, जिलाधिकारी और तहसीलदार उपस्थित थे। मंत्री सरनाईक ने कहा कि अब मीरा-भाईंदर के विकास में धन, प्रशासन या समय की कोई बाधा नहीं आएगी। नागरिकों का विश्वास और संतुष्टि ही हमारी असली पहचान है, और जो वादे जनता से किए गए थे, वे अब साकार हो रहे हैं।



