
मुंबई। मुंबई के साकीनाका इलाके में सोमवार रात एक मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया, जब खाने के पार्सल को लेकर हुए झगड़े में चार लोगों ने मिलकर 42 वर्षीय मोहम्मद जावेद असिक अली खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक साकीनाका के जरमीरी क्षेत्र स्थित मुस्लिम सोसाइटी में रहता था। गंभीर रूप से घायल जावेद को कुर्ला के भाभा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साकीनाका पुलिस के अनुसार, यह घटना 3 नवंबर 2025 की रात करीब 9 बजे हुई। जावेद खान और उसके परिचितों के बीच खाने का पार्सल लाने को लेकर बहस शुरू हुई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई। आरोप है कि मुख्य आरोपी शहबाज खान ने अपने पिता और दो चाचाओं के साथ मिलकर जावेद पर लाठियों और नंगे हाथों से हमला किया। हमले के बाद रात करीब 10 बजे, गंभीर रूप से घायल जावेद ने अपने दोस्त अब्दुल कादिर (50) को फोन किया और मदद मांगी। कादिर मौके पर पहुँचे और जावेद को पहले एक निजी अस्पताल ले गए, जहाँ से डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकारी अस्पताल भेज दिया। इसके बाद उसे कुर्ला के भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन आधी रात के करीब डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन ने 4 नवंबर की दोपहर करीब 1:35 बजे साकीनाका पुलिस को घटना की जानकारी दी। अब्दुल कादिर के बयान के आधार पर, पुलिस ने चारों आरोपियों- शहबाज खान, उसके पिता और दो चाचाओं के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत हत्या और हमले का मामला दर्ज किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपी एक ही परिवार के हैं और घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। अधिकारी ने कहा, “हमने चारों संदिग्धों की तलाश के लिए इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है और घटना की पूरी पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है।



