Thursday, November 6, 2025
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदनशील स्थलों पर रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों की...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संवेदनशील स्थलों पर रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों की तैनाती पर लगाई रोक

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक के दौरान पुलिसकर्मियों की तैनाती को लेकर सख्त निर्देश दिआए। मुख्यमंत्री ने कहा कि संवेदनशील स्थलों पर ड्यूटी के दौरान ‘रील’ बनाने वाले पुलिसकर्मियों को किसी भी हाल में तैनात न किया जाए, ताकि पुलिस बल में अनुशासन और जनसेवा की मर्यादा बनी रहे। दरअसल, हाल के महीनों में प्रदेश के कई जिलों से पुलिसकर्मियों के वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले सामने आए हैं, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे। इस पर सीएम योगी ने नाराजगी जताते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे ‘रीलबाज’ पुलिसकर्मियों को संवेदनशील स्थानों पर पोस्ट न किया जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस की गरिमा और अनुशासन सर्वोपरि हैं, और जनता की सेवा में मनोयोग से लगे रहना ही उनका प्राथमिक दायित्व होना चाहिए। सीएम योगी ने मंगलवार देर रात हुई बैठक में कानून-व्यवस्था, आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन, आगामी त्योहारों की तैयारियों, धान खरीद, स्वास्थ्य सेवाओं तथा अन्य प्रशासनिक विषयों की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्नान पर्वों और मेलों के दौरान स्वच्छता, सुरक्षा और सतर्कता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक श्रद्धालु की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए तथा घाटों पर प्रकाश, सीसीटीवी, फ्लोटिंग बैरियर और स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि धान खरीद में किसी भी बिचौलिए की भूमिका नहीं होनी चाहिए और किसानों को समय पर भुगतान मिले। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी स्तर पर अनियमितता पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments