
उन्नाव, उत्तर प्रदेश। श्री दुर्गेश्वर कृष्ण लीला समिति, नानामऊ मार्ग, बांगरमऊ नगर द्वारा आयोजित 74वें कृष्ण लीला महोत्सव का भव्य समापन बीते शनिवार को हुआ। समापन दिवस पर महाराजा अग्रसेन का राजतिलक एवं ब्रज की प्रसिद्ध लठमार व फूलों की होली लीला का मनोहारी मंचन किया गया, जिसे देखकर श्रद्धालु और दर्शक भावविभोर हो उठे। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अपने नाना का प्रथम तिलक कर राजतिलक के शुभारंभ से हुई। इसके पश्चात नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के भक्तों ने उत्साहपूर्वक सहयोग प्रदान किया। राजतिलक समारोह में कुल 1 लाख 51 हजार रुपए की धनराशि प्राप्त हुई। समिति की ओर से भाजपा नेता पुनीत गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि शुभम कटियार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्रकांत सिंह, विद्युत विभाग के एसडीओ रमेश चंद्र धीमान, अविनाश शर्मा, समिति अध्यक्ष प्रज्वल शर्मा एवं सुधीर मिश्रा ने ठाकुर जी का पूजन और आरती संपन्न कराई। इस अवसर पर डॉ. प्रदीप रस्तोगी ने सभी बृजवासियों का सम्मान किया। ब्रज की होली लीला में जब ‘आज बिरज में होली रे रसिया’, ‘बरजोरी रे रसिया’, ‘बरसाने की राधा रानी लाई संग में’ जैसे गीत गूंजे तो वातावरण भक्तिरस से भर उठा। फूलों की वर्षा और गुलाल की उड़ान के बीच उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। आधी रात को 74वें कृष्ण लीला महोत्सव का समापन आरती और पुष्पांजलि के साथ हुआ। समिति के सदस्यों ने घोषणा की कि आगामी वर्ष 2026 में 75वां कृष्ण लीला महोत्सव ‘डायमंड जुबली’ के रूप में बड़े स्तर पर मनाया जाएगा। महोत्सव की सफलता में सोनू दीक्षित, रिशांत मिश्रा, हरिओम तिवारी, दीप तिवारी, अजय तिवारी, चरण आधार शर्मा, मोंटी शर्मा, शिवाकांत शर्मा, कुलदीप गुप्ता, अनुज त्रिपाठी, वीरपाल यादव, शरद अग्रवाल, अशोक रस्तोगी एवं शुभम रस्तोगी आदि का विशेष सहयोग रहा।



