
बाँगरमऊ, उत्तर प्रदेश। उन्नाव सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत पंजाब नेशनल बैंक की सुभाष इन्टर कालेज शाखा में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें शाखा प्रबन्धक द्वारा साइबर क्राइम सहित विभिन्न योजनाओ की विस्तृत जानकारी ग्राहकों को दी गई। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये शाखा प्रबन्धक प्रदीप कुमार मिश्र ने साइबर ठगी से बचने के उपायो पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही डिजिटलीकरण, लोन योजनाओ, जमा योजनाओ, बीमा योजनाओ, अटल पेंशन योजना व मुद्रा लोन आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। गोष्ठी में जिला पंचायत सदस्य शिवकुमार तिवारी,बैंक मित्र आशीष यादव, आशुतोष बाजपेयी, ज्ञानेंद्र सिंह सहित बडी संख्या में खाताधारक उपस्थित थे।



