Sunday, November 2, 2025
Google search engine
HomeMaharashtraडीएफसीसीआईएल ने डीजल लोकोमोटिव द्वारा खींची गई मालगाड़ी का किया सफल ट्रायल...

डीएफसीसीआईएल ने डीजल लोकोमोटिव द्वारा खींची गई मालगाड़ी का किया सफल ट्रायल रन

मुंबई। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (DFCCIL) ने 29 अक्टूबर 2025 को एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। न्यू सफाले (डीएफसीसीआईएल) डीएफसी चेन 107.0 से भारतीय रेलवे के खरबाओ स्टेशन (डीएफसी चेन 67.0) तक लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर डीजल लोकोमोटिव द्वारा खींची गई मालगाड़ी का सफल ट्रायल रन पूरा किया गया। यह जेएनपीटी–वैतर्णा सेक्शन पर DFCCIL की पहली ट्रेन रन है, जिससे सेंट्रल रेलवे के साथ महत्वपूर्ण कनेक्टिविटी स्थापित हुई है। इस ट्रायल रन को वर्चुअली DFCCIL के प्रबंध निदेशक प्रवीण कुमार तथा कॉर्पोरेट कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कई शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस सफलता को संगठन की रणनीतिक और परिचालन उपलब्धियों में ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया। साइट पर मुख्य महाप्रबंधक विकास कुमार, समूह महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) एच. जी. तिवारी, महाप्रबंधक *नवन कुमार सिंह, महाप्रबंधक (सिविल) संतोष कुमार झा, महाप्रबंधक (सिक्योरिटी) जितेंद्र श्रीवास्तव सहित DFCCIL, PMC और टाटा प्रोजेक्ट्स के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने ट्रायल रन को नेटवर्क विस्तार और लॉजिस्टिक दक्षता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। यह ट्रायल रन DFCCIL और भारतीय रेलवे के बीच मजबूत तालमेल और तकनीकी सहयोग का प्रतीक है। इस उपलब्धि से देश में तेज, सुरक्षित और आधुनिक माल परिवहन नेटवर्क के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। दोनों संस्थाओं के साझा प्रयासों से रेल लॉजिस्टिक्स में नई गति और विश्वसनीयता आने की उम्मीद जताई जा रही है। खरबाओ से जेएनपीटी तक शेष खंड पर कार्य तीव्र गति से चल रहा है। शिल फाटा आरओबी का डिस्मेंटलिंग पूरा कर नया पुल चालू कर दिया गया है, जबकि कलंबोली आरएफओ का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। DFCCIL अधिकारियों के अनुसार राज्य सरकार और संबंधित एजेंसियों के सहयोग से शेष निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments