Monday, October 27, 2025
Google search engine
HomeCrimeपार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर 12 लाख की साइबर ठगी,...

पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर 12 लाख की साइबर ठगी, तीन सदस्यीय गैंग पर केस दर्ज

मुंबई। दादर की एक महिला उद्यमी साइबर ठगों के निशाने पर आ गईं, जिन्होंने पार्ट टाइम ऑनलाइन जॉब का लालच देकर उनसे लगभग 12.14 लाख रुपये हड़प लिए। सेंट्रल रीजनल साइबर सेल ने धोखाधड़ी और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और तीन आरोपी, जिनमें एक महिला शामिल है, की तलाश तेज कर दी गई है। शिकायत के अनुसार पीड़िता अपनी निजी कंपनी संचालित करती हैं। 20 अक्टूबर को उन्हें नेहा ठाकुर नामक महिला का मैसेज मिला, जिसने स्वयं को फोकस मैनेजमेंट कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड में लीडर बताया। नेहा ने गूगल पर होटलों के रिव्यू और कमेंट पोस्ट करने का पार्ट टाइम जॉब ऑफर किया और प्रति रिव्यू 40 रुपये तक कमाई का दावा किया। भरोसा दिलाने के लिए नेहा ने उन्हें व्हाट्सऐप समूह में जोड़ा और कार्य से संबद्ध लिंक साझा किए। शुरुआत में पीड़िता को अपने बैंक खाते में कमीशन की राशि भी प्राप्त हुई, जिससे विश्वास मजबूत हो गया। इसके बाद ठगों ने प्रीपेड टास्क दिए जिनमें अधिक कमीशन का लालच देकर पहले एडवांस भुगतान करने की शर्त रखी गई। 20 से 23 अक्टूबर 2025 के बीच पीड़िता ने अनेक किस्तों में लगभग 12.14 लाख रुपये जमा कर दिए। सभी असाइनमेंट पूरा करने के बावजूद जब न कमीशन मिला, न राशि वापसी हुई तो उन्होंने अपने अकाउंट से पैसे निकालने का प्रयास किया, जो विफल रहा। पूछताछ करने पर आरोपियों ने झूठा बहाना बनाया कि अकाउंट फ्रीज हुआ है और उसे पुनः सक्रिय करने के लिए और भुगतान करना होगा। पीड़िता के इंकार करते ही आरोपियों ने संपर्क बंद कर दिया। धोखाधड़ी का अहसास होते ही पीड़िता ने साइबर सेल से संपर्क किया। वेरिफिकेशन के पश्चात पुलिस ने नेहा व उसके दो साथियों के विरुद्ध धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात का मामला दर्ज किया है। जांचकर्ता उन बैंक खातों की जानकारी जुटा रहे हैं जिनमें ठगी की रकम ट्रांसफर की गई। पुलिस ने आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है तथा मामले की जांच जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments