
अंबरनाथ। अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदीप पाटिल की अध्यक्षता में रविवार को अंबरनाथ नगरपरिषद के आगामी चुनाव और शहर से संबंधित विविध सामाजिक, धार्मिक तथा राजनीतिक मुद्दों पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश सिंह, अधिवक्ता पंडित विजय शुक्ला, भगवताचार्य केशव शुक्ला, समाजसेवी बबलू सिंह और संदीप चौबे सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। बैठक सौहार्दपूर्ण और सार्थक संवाद के साथ सम्पन्न हुई, जिसमें अंबरनाथ के समग्र विकास के लिए व्यवहारिक और ठोस सुझावों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रतिभागियों ने अपने विचार साझा करते हुए आगामी नगरपरिषद चुनाव में जनता से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर दिया।
जनसेवा और सामूहिक नेतृत्व पर जोर
प्रदीप पाटिल ने कहा कि अंबरनाथ के विकास और नागरिक सुविधाओं के विस्तार के लिए सभी समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों और राजनीतिक प्रतिनिधियों को एक मंच पर आकर एकजुट प्रयास करने होंगे। उन्होंने बताया कि जनहित से जुड़े मुद्दों को आगे बढ़ाने के लिए व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि आगामी नगरपरिषद चुनाव में सामाजिक एकता, पारदर्शी प्रशासन और विकास कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। प्रदीप पाटिल के नेतृत्व में स्थानीय नागरिकों की समस्याओं के निराकरण और अंबरनाथ के सर्वांगीण विकास हेतु रणनीति पर समन्वित रूप से कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया गया।




