
मुंबई। मुंबई के लालबाग स्थित चिंचपोकली क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक युवक ने बीच सड़क पर अपनी प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया और बाद में आत्मघात भी कर लिया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना के अनुसार, 24 वर्षीय बेरोज़गार युवक सोनू बरई अपनी प्रेमिका मनीषा यादव का काफी दूर तक पीछा करता रहा। जब युवती दत्ताराम लाड मार्ग के पास पहुँची, तो आरोपी ने अचानक चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। अपनी जान बचाने के प्रयास में मनीषा नज़दीकी प्रसूति नर्सिंग होम के अंदर भागी, लेकिन आरोपी वहाँ भी घुस गया और उसने कई और चाकू वार कर दिए। जब स्थानीय लोग और नर्सिंग होम के कर्मचारी उसे रोकने आगे आए तो आरोपी ने खुद पर चाकू तानते हुए अपना गला काट लिया। दोनों को तुरंत परेल स्थित केईएम अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उपचार के दौरान सोनू बरई की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल मनीषा यादव को आईसीयू में भर्ती किया गया है। सूचना मिलते ही कालाचौकी पुलिस और ज़ोन-4 की डीसीपी आर. रागसुधा मौके पर पहुँचीं। अस्पताल में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस की प्रारंभिक जाँच में सामने आया है कि युवक और युवती पड़ोसी थे और कुछ समय से प्रेम संबंध में थे। हाल ही में रिश्ते में दूरियाँ बढ़ गईं, क्योंकि आरोपी को शक था कि युवती किसी और के साथ नज़दीकियाँ बढ़ा रही है। शुक्रवार को उसे बातचीत के बहाने बुलाया गया, जहाँ झगड़ा बढ़ा और युवक ने हमला कर दिया।




