
पुणे। पुलिस ने यह कदम निलेश घायवल के खिलाफ दर्ज विभिन्न गंभीर अपराधों की पृष्ठभूमि में उठाया है। कोथरुड में हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस ने गैंगस्टर निलेश घायवल के खिलाफ अब तक दस अलग-अलग मामलों में जांच की है और उसके आर्थिक पक्ष को कमजोर करने की हर संभव कोशिश की जा रही है। मकोका का आरोपी निलेश घायवल फिलहाल स्विट्जरलैंड में है। जांच में यह सामने आया कि उसने पासपोर्ट बनवाने के दौरान अपने नाम में ‘गायवल’ के रूप में छेड़छाड़ की थी। इसके बाद पुणे पुलिस ने पासपोर्ट क्षेत्रीय कार्यालय में रिपोर्ट पेश की, जिसके आधार पर पासपोर्ट रद्द कर दिया गया। पासपोर्ट रद्द होने से निलेश घायवल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पुलिस ने इस मामले में अहिल्यानगर पुलिस ब्रोकरेज के एक इंस्पेक्टर समेत दो लोगों को नोटिस जारी किया था। 2019 में निलेश ने अहिल्यानगर पुलिस से पासपोर्ट प्राप्त किया था, जिसमें उसने आवासीय पता और अन्य दस्तावेज दिए थे। स्थानीय पुलिस ने उस समय दस्तावेजों का सत्यापन किया था, लेकिन संदेह था कि कई गंभीर अपराध दर्ज होने के बावजूद पासपोर्ट सत्यापन रिपोर्ट को साफ दिखाया गया। पुणे पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है और संबंधित दस्तावेजों का विवरण जुटा रही है, ताकि निलेश घायवल और उसके कथित नेटवर्क पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके।