
मुंबई। बृहन्मुंबई पुलिस आयुक्तालय के जोन 2 की ओर से शुक्रवार को चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन तथा ज़ब्त की गई वस्तुओं की उनके मूल मालिकों को वापसी हेतु ओपेरा हाउस, मुंबई में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर गिरगांव संभाग के एसीपी ज्ञानेश्वर वाघ, गावदेवी संभाग की एसीपी श्रीमती सुमन चव्हाण, पायधुनी संभाग की एसीपी श्रीमती रेणुका बुवा सहित जोन 2 के सभी पुलिस थानों के वरिष्ठ अधिकारी, साइबर अधिकारी, पुलिसकर्मी और कुल 40 शिकायतकर्ता उपस्थित थे। उपायुक्त जोन 2 के अंतर्गत आने वाले पुलिस थानों ने चोरी, डकैती और सेंधमारी जैसे गंभीर व जटिल अपराधों की त्वरित और प्रभावी जाँच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से आपराधिक संपत्ति बरामद की। साथ ही “सीईआर पोर्टल” की सहायता से देशभर में खोजबीन कर कुल 150 चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन तकनीकी रूप से ट्रेस कर ज़ब्त किए गए। कार्यक्रम के दौरान शिकायतकर्ताओं को उनके मोबाइल फोन, नकदी तथा सोने-चांदी के आभूषण सौंपे गए। इस प्रक्रिया में कुल 55,33,672 मूल्य रुपए की संपत्ति, यानी लगभग 1.10 करोड़ रुपए की वस्तुएँ, उनके वास्तविक मालिकों को वापस दी गईं। पुलिस अधिकारियों ने इस पहल को जनता और पुलिस के बीच विश्वास की मजबूत कड़ी बताया और नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार की चोरी या गुमशुदगी की घटना में तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराकर “सीईआर पोर्टल” का लाभ अवश्य लें।
