
मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी के एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ है। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने शनिवार को एयरपोर्ट के दो सफाई कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर 1.6 करोड़ रुपए मूल्य के विदेशी सोने की तस्करी में शामिल पाए गए। डीआरआई अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि हवाई अड्डे के भीतर कुछ कर्मचारी एक संगठित गिरोह के साथ मिलकर सोने की तस्करी में लिप्त हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह गिरोह अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के माध्यम से विमानों में सोना छिपवाता था, जिसे बाद में हवाई अड्डे के प्रतिबंधित क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों की मदद से बाहर निकाला जाता था। शनिवार को की गई कार्रवाई में डीआरआई की टीम ने टर्मिनल और एयरोब्रिज क्षेत्र में निगरानी रखी। इसी दौरान, एक सफाईकर्मी को अधिकारियों को देखकर एयरोब्रिज की सीढ़ियों पर एक पैकेट फेंकते हुए देखा गया। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उस पैकेट को जब्त कर लिया। जांच में पैकेट से मोम के रूप में छिपाया गया 24 कैरेट सोने का चूर्ण बरामद हुआ, जिसे सफेद कपड़े में लपेटा गया था। पूछताछ में गिरफ्तार सफाईकर्मी ने स्वीकार किया कि वह सोना अपने सुपरवाइज़र के निर्देश पर रख रहा था। इसके बाद डीआरआई ने उसके सुपरवाइज़र को भी गिरफ्तार कर लिया। कुल 1.2 किलोग्राम सोने का चूर्ण, जिसकी अनुमानित कीमत 1.6 करोड़ रुपए बताई गई है, सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ से यह संकेत मिला है कि यह नेटवर्क हवाई अड्डे के अंदरूनी कर्मचारियों की सहायता से लंबे समय से सक्रिय था। डीआरआई अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान करने और तस्करी के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए गहन जांच कर रही है।