
मुंबई। सांताक्रूज़ (पूर्व) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के बाद अपनी पत्नी और 14 वर्षीय बेटी पर हमला कर दिया। इस हमले में बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, मृत बच्ची की पहचान अजगरी (14) और घायल महिला की पहचान नसीमा सुलेमान कुजरा के रूप में हुई है। आरोपी मोहम्मद सुलेमान रज्जाक कुजरा, जो पेशे से चित्रकार है, मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के घनश्यामपुर के आसी गाँव का रहने वाला है और पिछले 20 वर्षों से मुंबई में रह रहा था।
रिश्तेदार की शिकायत पर मामला दर्ज
घटना की जानकारी पुलिस को पीड़िता के रिश्तेदार निजामुद्दीन कारी राइन (21) ने दी, जो सांताक्रूज़ (पूर्व) में ही रहता है। शिकायत में बताया गया है कि सुलेमान शराब का आदी था और अक्सर नशे में अपनी पत्नी और बच्चों से झगड़ा करता था। रिश्तेदारों और परिवार के कई बार समझाने के बावजूद उसके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। करीब तीन साल पहले सुलेमान अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कलिना, सांताक्रूज़ (पूर्व) में रहने लगा था। निज़ामुद्दीन भी कुछ समय तक उसी परिवार के साथ रह चुका है। 15 अक्टूबर की रात परिवार ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर खाना खाया था। रात करीब 9:30 से 10 बजे के बीच सुलेमान, नसीमा और उनकी बेटी अजगरी घर लौट आए। अगले दिन रात लगभग 2 बजे, निज़ामुद्दीन को उसकी बहन सकीना का फोन आया कि “सुलेमान ने बहन और भतीजी पर हमला किया है; भतीजी की मौत हो गई है और बहन को अस्पताल ले जाना है। जब निज़ामुद्दीन मौके पर पहुँचा, तो उसने देखा कि नसीमा और अजगरी खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ी थीं। अजगरी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि नसीमा गंभीर रूप से घायल अवस्था में थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में घर से तेज झगड़े और चीखने की आवाज़ें सुनाई दी थीं। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हमला रात 10 बजे से लेकर तड़के 2 बजे के बीच किसी धारदार और भारी वस्तु से किया गया था। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद सुलेमान रज्जाक कुजरा के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। वह फिलहाल फरार है, और पुलिस ने उसकी तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस ने यह भी बताया कि सुलेमान की पत्नी नसीमा का इलाज जारी है और उसके बयान के बाद घटना के पीछे के सही कारणों का खुलासा होने की संभावना है।