Sunday, October 19, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedएमआईटी-एडीटी और सीओईपी तकनीकी विश्वविद्यालय के बीच शैक्षणिक एवं अनुसंधान सहयोग के...

एमआईटी-एडीटी और सीओईपी तकनीकी विश्वविद्यालय के बीच शैक्षणिक एवं अनुसंधान सहयोग के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर

पुणे। एमआईटी आर्ट, डिज़ाइन एंड टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय, पुणे और कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग पुणे (सीओईपी) तकनीकी विश्वविद्यालय के बीच शैक्षणिक एवं अनुसंधान क्षेत्र में सहयोग को प्रोत्साहित करने हेतु एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस समझौते के अंतर्गत विद्यार्थियों को औद्योगिक परियोजनाओं, इंटर्नशिप और नवाचारपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर संयुक्त रूप से कार्य करने के अवसर प्राप्त होंगे। इससे दोनों संस्थानों के विद्यार्थियों, प्राध्यापकों और शोधकर्ताओं के बीच आपसी सहयोग और ज्ञान-विनिमय को नई दिशा मिलेगी। एमओयू पर हस्ताक्षर एमआईटी-एडीटी विश्वविद्यालय के प्र-उपकुलपति एवं कार्याध्यक्ष प्रो. डॉ. मंगेश कराड तथा कार्यकारी निदेशक प्रो. डॉ.सुनीता कराड के मार्गदर्शन में सीओईपी तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में संपन्न हुए। इस अवसर पर एमआईटी-एडीटी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. राजेश एस, प्रो. डॉ. वीरेंद्र शेटे (निदेशक– एनईपी, रैंकिंग एवं प्रत्यायन), कुलसचिव डॉ. महेश चोपड़े तथा परीक्षा नियंत्रक प्रो.डॉ.ज्ञानदेव निलवर्ण उपस्थित रहे।
सीओईपी तकनीकी विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो. डॉ. एस. बी. भिरूड, कुलसचिव डॉ. डी.एन.सोनवणे तथा प्रो. डॉ. विभा व्यास (विभागाध्यक्ष– इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग) ने इस समझौते में भाग लिया।
इस एमओयू का उद्देश्य दोनों प्रतिष्ठित संस्थानों के बीच संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं, नवाचारपूर्ण उपक्रमों, शैक्षणिक आदान-प्रदान और संसाधनों के साझा उपयोग को प्रोत्साहित करना है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत यह पहल विद्यार्थियों को अंतर्विषयी शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में अधिक अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments