Sunday, October 19, 2025
Google search engine
HomeBollywoodथैलेसीमिया मुक्त महाराष्ट्र अभियान को मिलेगी बॉलीवुड की ताकत, अभिनेता जैकी श्रॉफ...

थैलेसीमिया मुक्त महाराष्ट्र अभियान को मिलेगी बॉलीवुड की ताकत, अभिनेता जैकी श्रॉफ ने स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर से की मुलाकात

मुंबई। हिंदी फिल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर से मंत्रालय में सद्भावना भेंट की। इस दौरान अभिनेता ने राज्य सरकार के साथ मिलकर आनुवंशिक रक्त रोग ‘थैलेसीमिया’ के प्रति समाज में जागरूकता बढ़ाने के लिए सक्रिय सहयोग की इच्छा जताई। जैकी श्रॉफ पिछले कई वर्षों से विभिन्न गैर सरकारी संगठनों (NGOs) के माध्यम से थैलेसीमिया के खिलाफ जनजागरण अभियान चला रहे हैं। उन्होंने इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने और रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिए कई सामाजिक पहलें शुरू की हैं। भेंट के दौरान स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर ने कहा कि “थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी से निपटने के लिए इसे एक जन आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाना होगा। समाज के हर वर्ग, धर्मार्थ संस्थाओं, प्रतिष्ठित नागरिकों और चिकित्सा विशेषज्ञों को इस अभियान में साथ आना चाहिए। बैठक के दौरान राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान ‘थैलेसीमिया मुक्त महाराष्ट्र’ के लिए अभिनेता जैकी श्रॉफ को सद्भावना राजदूत (Goodwill Ambassador) नियुक्त करने पर भी अनौपचारिक चर्चा हुई। इस अवसर पर राज्य रक्ताधान परिषद के डॉ. पुरुषोत्तम पुरी, उपमुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता प्रकोष्ठ प्रमुख मंगेश चिवटे, गजेन्द्रराज पुरोहित सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य थैलेसीमिया के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान को नई दिशा देना और जन-भागीदारी के माध्यम से महाराष्ट्र को इस बीमारी से मुक्त करने की दिशा में ठोस कदम उठाना रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments