
पुणे। हवेली तालुका के कोरेगांव मूल क्षेत्र में एक निर्दयी हत्या की वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है। यहाँ एक 20 वर्षीय युवती पूनम विनोद ठाकुर की पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस वीभत्स घटना से कोरेगांव मूल और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है। मृतका की पहचान पूनम विनोद ठाकुर (20) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी और फिलहाल गगन आकांक्षा सोसाइटी, कोरेगांव मूल में रहती थी। वह उरुली कंचन स्थित एक आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर में कार्यरत थी। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार शाम (14 अक्टूबर) करीब 6:30 बजे पूनम रोज़ की तरह काम से घर लौटने के लिए निकली थी। आमतौर पर वह बस से आती थी, लेकिन उस दिन घर नहीं पहुँची। जब उसके भाई ने स्टोर पर पूछताछ की, तो बताया गया कि वह पहले ही जा चुकी थी। परिवार ने बताया कि पूनम की आख़िरी बातचीत अपने चचेरे भाई से फोन पर हुई थी, जिसमें उसने कहा था। सुजीत को जल्दी से गगन आकांक्षा सोसाइटी के गेट पर भेज दो। इसके तुरंत बाद उसका फोन बंद हो गया। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। तलाशी के दौरान, पुलिस को गगन आकांक्षा सोसाइटी के पास प्रयागधाम रोड के किनारे से पूनम का मोबाइल फोन, पानी की बोतल, एक पुरुष का जूता और एक चप्पल बरामद हुई। खोज के दौरान, सड़क से करीब 300 फीट दूर दो मुर्रम के ढेरों के बीच उसका खून से लथपथ शव मिला। सूचना मिलते ही सहायक पुलिस उपनिरीक्षक ज्ञानेश्वर बजगिरे के नेतृत्व में उरुली कंचन पुलिस की टीम मौके पर पहुँची। पंचनामा करने के बाद शव को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने पूनम को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक जाँच में यह स्पष्ट हुआ कि हमलावरों ने पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की है। पुलिस को संदेह है कि हमलावर पूनम के परिचित हो सकते हैं। उरुली कंचन पुलिस और पुणे ग्रामीण अपराध शाखा ने कई टीमें गठित कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है। हत्या की ख़बर फैलते ही इलाके में आक्रोश और तनाव फैल गया। पोस्टमार्टम के बाद पूनम के परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने उरुली कंचन पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और जल्द न्याय की माँग की। पुलिस ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाई जाएगी। मामले की जाँच वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जारी है।