
मुंबई। महाराष्ट्र में आगामी चुनावों से पहले मतदाता सूची में गंभीर त्रुटियों को लेकर विपक्षी दलों ने चिंता जताई है। मंगलवार को हुई सर्वदलीय बैठक में मनसे के राज ठाकरे, शिवसेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे, एनसीपी (एसपी) के शरद पवार और कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। राज ठाकरे ने कहा कि सूची में पिता की उम्र बेटे से कम दर्ज होने और एक ही व्यक्ति के नाम के दो स्थानों पर दिखने जैसी गड़बड़ियाँ पाई गई हैं। उन्होंने निर्वाचन आयोग से मांग की कि सूची पूरी तरह सही न होने तक चुनाव आयोजित न किए जाएँ। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि नए 18 वर्ष के मतदाताओं को मतदान का अधिकार क्यों नहीं दिया जा रहा। उद्धव ठाकरे ने मतदान प्रक्रिया पर संदेह जताया, जबकि राज ठाकरे ने वीवीपैट मशीनों के इस्तेमाल की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक के बाद 15 अक्टूबर को राज्य निर्वाचन आयुक्त और विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच और चर्चा होने की संभावना है।