Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedरेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के बिलिमोरा स्टेशन का...

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के बिलिमोरा स्टेशन का किया दौरा

मुंबई/बिलिमोरा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को निर्माणाधीन मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के बिलिमोरा स्टेशन का दौरा किया और इसके निर्माण एवं पटरी बिछाने के कार्यों का निरीक्षण किया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि वैष्णव ने स्टेशन के अग्रभाग, प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, नर्सरी, शौचालय और खुदरा दुकानों सहित आधुनिक यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। बिलिमोरा स्टेशन, मुंबई और अहमदाबाद के बीच 508 किलोमीटर लंबे बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के 12 स्टेशनों में से एक है। स्टेशन का अग्रभाग शहर के प्रसिद्ध आम के बागों से प्रेरित है। रेल मंत्रालय के अनुसार, स्टेशन के आंतरिक हिस्से और प्लेटफार्म क्षेत्र में पर्याप्त प्राकृतिक प्रकाश और हवा के लिए विशेष डिजाइन किया गया है। उच्च गति की ट्रेन के कंपन से फिटिंग को अलग रखने के लिए ‘फॉल्स सीलिंग’ को कंपन-रोधी हैंगर से लटकाया गया है। बुजुर्गों, दिव्यांगों और बच्चों वाले परिवारों की सुविधा के लिए लिफ्ट और एस्केलेटर लगाए जाएंगे। स्टेशन परिसर में हरित वातावरण के लिए पौधारोपण किया जा रहा है और पिक-अप/ड्रॉप-ऑफ, बस, कार, दोपहिया वाहन और ईवी पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है।
रेल मंत्रालय ने बताया कि बुलेट ट्रेन गलियारे की 508 किलोमीटर लंबाई में से 325 किलोमीटर पुल और 400 किलोमीटर खंभों का निर्माण पूरा हो चुका है। 17 नदी पुल, 5 पीएससी और 10 इस्पात पुल पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं। 216 किलोमीटर में चार लाख से अधिक ध्वनि अवरोधक लगाए गए हैं और 217 किलोमीटर आरसी पटरी आधार का काम पूरा हुआ है।
मुख्य लाइन वायडक्ट की 57 किलोमीटर लंबाई में 2,300 से अधिक ओएचई खंभे लगाए जा चुके हैं, और पालघर जिले में सात पर्वतीय सुरंगों की खुदाई प्रगति पर है। बीकेसी और शिलफाटा के बीच 21 किलोमीटर सुरंग में से 10 किलोमीटर की खुदाई पहले ही पूरी हो चुकी है। अहमदाबाद में रोलिंग स्टॉक डिपो और गुजरात के सभी स्टेशनों पर अधिसंरचना का कार्य अग्रिम चरण में है। इस अवसर पर रेल मंत्री के साथ वलसाड के सांसद धवल पटेल और गणदेवी के विधायक नरेश पटेल भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments