
नासिक। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफ़डीए) मंत्री नरहरि ज़िरवाल ने सोमवार को नासिक इंडस्ट्रीज एंड मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (निमा) द्वारा आयोजित जन जागरूकता कार्यशाला ‘सण महाराष्ट्राचा’– संकल्प अन्नसुरक्षा” का उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम निमा हाउस में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य नागरिकों, उत्पादकों और व्यापारियों में खाद्य सुरक्षा एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और त्योहारों के मौसम में सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण एवं मिलावटमुक्त खाद्य उत्पादों के उपयोग को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में के.के.वाघ कॉलेज के विद्यार्थियों ने नशे की लत पर एक सशक्त नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसने उपस्थित नागरिकों को गहराई से प्रभावित किया। इस प्रस्तुति के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहकर स्वस्थ, जिम्मेदार और जागरूक जीवन जीने का सशक्त संदेश दिया गया। दर्शकों ने विद्यार्थियों की इस पहल की सराहना की। इस अवसर पर निमा अध्यक्ष आशीष नाहर, एफ़डीए के संयुक्त आयुक्त दिनेश तंबोली, उपाध्यक्ष मनीष रावल, सचिव राजेंद्र अहिरे, सहायक आयुक्त मनीष सानप, सहायक आयुक्त विनोद धावड़, तथा निमा की कार्यकारी एवं उप-समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। एफ़डीए मंत्री ज़िरवाल ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ समाज की नींव सुरक्षित भोजन से ही रखी जा सकती है। मिलावट के विरुद्ध कठोर कार्रवाई और नागरिक जागरूकता दोनों ही समान रूप से आवश्यक हैं। उन्होंने उद्योग जगत से खाद्य गुणवत्ता मानकों के अनुपालन में सक्रिय भागीदारी का भी आह्वान किया।