Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeCrimeठाणे ग्रामीण अपराध शाखा की बड़ी सफलता— चेन स्नैचर गिरफ्तार, 2.19 लाख...

ठाणे ग्रामीण अपराध शाखा की बड़ी सफलता— चेन स्नैचर गिरफ्तार, 2.19 लाख रुपए के सोने के आभूषण बरामद

ठाणे। ठाणे ग्रामीण अपराध शाखा ने कई चोरी और स्नैचिंग के मामलों में शामिल एक शातिर चेन स्नैचर को गिरफ्तार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2,19,000 रुपए मूल्य के सोने के आभूषण और एक काली होंडा सीबी एक्सट्रिम मोटरसाइकिल (MH-04 GA 8891) जब्त की है। घटना 2 अक्टूबर 2025 को दोपहर में भिवंडी के मणिवली फाटा से सूर्यनगर की ओर जा रही एक महिला के साथ घटी। काले रंग की होंडा बाइक पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने महिला का 9.150 ग्राम वजन का सोने का मंगलसूत्र (कीमत 70,000 रुपए) छीन लिया और मौके से फरार हो गए। पीड़िता के बेटे प्रहलाद राजाराम ठाकरे (उम्र 30) ने गणेशपुरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
तेज़ कार्रवाई और सटीक खुफिया कामयाबी
घटना के बाद ठाणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. डी. एस. स्वामी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनमोल मित्तल ने स्थानीय अपराध शाखा और गणेशपुरी पुलिस को तत्काल जांच के निर्देश दिए। पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज एकत्र किए, तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया और मुखबिरों की मदद से संदिग्धों की गतिविधियों पर निगरानी रखी। जांच के दौरान पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि शाहपुर के कोशीवड़े निवासी रुशांत बालू चौधरी (33) इस अपराध में शामिल है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने न केवल मणिवली फाटा स्नैचिंग बल्कि पाशिद और शाहपुर पुलिस थानों में दर्ज दो अन्य समान अपराधों की भी कबूलात की। आरोपी से 2.19 लाख रुपए मूल्य के सोने के आभूषण और चोरी में इस्तेमाल मोटरसाइकिल जब्त की गई। उसे आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए गणेशपुरी पुलिस को सौंप दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments