प्रयागराज: सीबीआई ने माफिया अतीक अहमद के करीबी नसीम को हिरासत में लिया है। नसीम को पकड़ कर मुंबई से प्रयागराज लाया जा रहा है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद फरार शूटरों की मदद का नसीम पर भी आरोप है। नसीम को सीडीआर के आधार पर सीबीआई ने पकड़ा है। उमेश की हत्या के बाद नसीम की अतीक के कई गुर्गों से बातचीत हुई है। नसीम यूपी के पूर्वांचल का मूल निवासी बताया जाता है।