Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeFashionराज्य के स्कूलों में एनसीसी प्रशिक्षण को मिलेगा बढ़ावा — मंत्री माणिकराव...

राज्य के स्कूलों में एनसीसी प्रशिक्षण को मिलेगा बढ़ावा — मंत्री माणिकराव कोकाटे ने दिए निर्देश

मुंबई। राज्य के विद्यार्थियों में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और शारीरिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महाराष्ट्र सरकार ने स्कूल स्तर पर राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) प्रशिक्षण को सुदृढ़ करने की दिशा में कदम बढ़ाया है।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री एडवोकेट माणिकराव कोकाटे ने बुधवार को मंत्रालय में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में निर्देश दिए कि राज्य के प्रत्येक विद्यालय में विद्यार्थियों को एनसीसी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए, जिससे उनमें राष्ट्रप्रेम, आत्मविश्वास और अनुशासन की भावना विकसित हो सके। बैठक में स्कूली शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे ने कहा कि इस संबंध में केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि विद्यालय स्तर पर एनसीसी प्रशिक्षण को औपचारिक रूप से लागू किया जा सके। उन्होंने विश्वास जताया कि इस पहल से विद्यार्थियों में राष्ट्रीय भावना, खेल के प्रति उत्साह और अनुशासित जीवनशैली का विकास होगा। बैठक में आयुक्त शीतल तेली, एनसीसी कैप्टन जे. जॉर्ज, सहायक निदेशक मिलिंद दीक्षित, शिक्षा उपनिदेशक डॉ. वंदना वाहुल, और अवर सचिव अनिरुद्ध कुलकर्णी उपस्थित थे। मंत्री कोकाटे ने कहा कि पूर्व सैनिकों, एनसीसी कैडेटों और खेल शिक्षकों की मदद से विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, जिससे वे विद्यार्थियों को खेल और अभ्यास का उचित मार्गदर्शन दे सकें। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर अनिवार्य खेल प्रशिक्षण विद्यार्थियों में कम उम्र से ही आत्म-अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास विकसित करेगा। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि राज्य सरकार को ऐसी नीति तैयार करनी चाहिए जिससे विद्यार्थियों को विभिन्न खेलों में पेशेवर प्रशिक्षण मिल सके, ताकि भविष्य में वे ओलंपिक जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले सकें। मंत्री ने खेल शिक्षकों की संख्या बढ़ाने और राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को शिक्षक के रूप में नियुक्त करने में विशेष छूट देने की भी सिफारिश की। कोकाटे ने कहा, एनसीसी प्रशिक्षण न केवल सैन्य अनुशासन का अभ्यास कराता है, बल्कि यह नेतृत्व, चरित्र निर्माण, सेवा भावना और राष्ट्र समर्पण का प्रतीक है। स्काउट्स और गाइड्स के माध्यम से विद्यार्थियों में सहिष्णुता, सहयोग और नैतिक मूल्यों को भी सुदृढ़ किया जाता है। बैठक में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2023-24 में महाराष्ट्र के स्कूलों और कॉलेजों में कुल 1,00,884 विद्यार्थी एनसीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जिनमें 61,328 जूनियर वर्ग और 39,502 सीनियर वर्ग के छात्र शामिल हैं। यह पहल राज्य सरकार की उस व्यापक रणनीति का हिस्सा है जिसका उद्देश्य शिक्षा, खेल और राष्ट्रीय चरित्र निर्माण को एकीकृत करते हुए एक सशक्त युवा पीढ़ी का निर्माण करना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments